लुधियानाः नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक रिहायशी इलाकों में कर्मशियल एक्टिविटी के कारण दुकानों और बिल्डिंगों को सील किया गया है। वहीं बताया जा रहा हैकि माडल टाउन करीब 10 से 12 दुकानों पर अधिकारियों ने नोटिस चिपका दिया है। नोटिस पर लिखा है कि यह दुकान नगर निगम लुधियाना की तरफ से सील की गई है। प्रशासन के अनुमति के बिना बिल्डिंग को न खोला जाए।
वहीं इस मामले को लेकर दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्हें पहले किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया। गुस्से में आए दुकानदारों ने माडल टाउन इलाके में ट्रैफिक बाधित कर दिया। उनका कहना है कि देर रात जब वह दुकानें बंद करके घर चले गए तो बाद जब वह आज सुबह दुकान पर आए तो देखा कि उनकी दुकानों के बाहर नोटिस चिपका दिए गए है।