लुधियाना: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद राजा वडिंग को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गैंगस्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष को धमकी दी है।
अपनी पोस्ट में गैंगस्टर ने कहा कि सिक्योरिटी के बीच में बैठकर बातें करना आसान है। एक बार सिक्योरिटी दूर रख के देख पता चल जाएगा क्या होता है। राजा वडिंग ने तरनतारन चुनाव के दौरान यह कहा था कि क्या अब टेलीफोन पर गैंगस्टर अपना काम करवाएंगे? अगर ऐसा होता रहा तो उनके परिवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
इस बयान के बाद से ही वडिंग को धमकी मिल रही है। गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा कि – ‘सुरक्षा में बैठकर बातें करना आसान है एक बार अपनी सुरक्षा हटाकर देख फिर पता चलेगा क्या होता है। तेरा खून भी काला है तुम लोग 2-4 वोटों के लिए जातिवादी बयान देते हो। कोई मां गैंगस्टर को जन्म नहीं देती गंदी राजनीति हमें गैंगस्टर बना देती है। अगर सिस्टम ठीक होता तो हमें अपने घर छोड़ने न पड़ते तू हमें भारत लाने की बात करता है पहले अपनी सुरक्षा हटाकर देख सब पता चल जाएगा’।
दूसरी बार मिली धमकी
पंजाब पुलिस के लिए अब यह मामला चुनौती बन चुका है क्योंकि लगातार दूसरी बार पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष को सरेआम धमकी दी गई है। इससे पहले सीनियर कांग्रेस के नेता राजबीर सिंह भुल्लर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें 31 अक्टूबर को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई थी।
कॉल में उन्हें और कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह धमकी पाकिस्तान में रह रहे गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा की ओर से दी गई थी।