फरीदकोटः लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस में लगातार रार जारी है। वही्ं पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अब अपने लोकसभा हलके फरीदकोट में घिर गए हैं। पार्टी में बगावती सुर उठे हैं। सीनियर नेता व पूर्व विधायक सुखिवंदर सिंह डैनी ने फरीदकोट लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया। उन्होंने पार्टी से टिकट के लिए पेश की गई दावेदारी भी वापस ले ली है। वह वाल्मीकि व मजहबी समुदाय से जुड़े मामले हल न होने से निराश है। वहीं, उन्होंने पूर्व सीएम व जालंधर से पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी से भी अपनी नाराजगी जताई है। इस संबंधी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने सारी वजह भी बताई है। वहीं, वड़िंग से हुई चैट का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।
सुखविंदर डैनी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि चरणजीत सिंह चन्नी मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि वाल्मिकी/मजहबी सिख समाज को आपको वोट या समर्थन क्यों देना चाहिए? जब आपके समुदाय के सदस्यों ने सबसे अधिक होने के बावजूद मजहबी सिख/वाल्मीकि समाज (मेरे समुदाय को 1975 में प्रदान किए गए 25% कुल एससी आरक्षण का 12.5%) के आरक्षण अधिकारों को छीनने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय में मामला दायर किया है। दलित और पीड़ित वर्ग को आरक्षण की सबसे ज्यादा जरूरत किसे है? पंजाब के मुख्यमंत्री होने के नाते आपने मजहबी सिख समुदाय, जो संख्यात्मक रूप से पंजाब का सबसे बड़ा एससी समुदाय (कुल एससी आबादी का 31.6%) है। उसे अपने मंत्रिमंडल से बाहर रखने के लिए अपने रास्ते से हट गए। चन्नी, एक लोकतांत्रिक प्रतियोगिता में आप मेरे “समाज” के प्रति उत्तरदायी और जवाबदेह हैं।
मैं अपनी पूरी ताकत और शालीनता के साथ अपने समुदाय के साथ खड़ा हूं और अपने मजहबी और वाल्मिकी समाज की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को अंधकारमय करने के इस अंधेरे और गंभीर कदम के विरोध में हूं; मैं फरीदकोट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं और पार्टी से अपना आवेदन वापस लेने का अनुरोध किया है। फरीदकोट इस बार चुनाव में पंजाब की हॉट सीट बनी हुई है। इस लोकसभा हलके में नौ विधानसभा सीट आती हैं। इस समय गिद्दड़बाहा को छोड़कर सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। आप की तरफ से यहां पर सीएम भगवंत मान के दोस्त व कॉमेडियन करमजीत अनमोल को चुनावी मैदान में उतारा है।
जबकि भाजपा ने गायक हंसराज हंस पर दाव खेला है। दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल ने राजविंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार नहीं घोषित नहीं किया है। हालांकि मौजूदा समय में यहां से कांग्रेस नेता व गायक मुहम्मद सादिक सांसद है। जहां तक गत तीन चुनावों बात है तो 2009 में यह सीट अकाली दल परमजीत कौर गुलशन ने जीती थी। जबकि 2014 में आप के प्रो. साधु सिंह चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे। 2019 में मुहम्मद सादिक सांसद बने थे।