चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस की कुर्सी विवाद के बीच हाई कमान एक्शन मोड़ में आ गई है। ऐसे में हाईकमान ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। दिल्ली में पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भूपेश बघेल बैठक कर रहे हैं। इस अहम बैठक में सह-इंचार्ज सूरज सिंह ठाकुर और रविंदर डालवी मौजूद हैं और बताया जा रहा है कि बैठक में पंजाब की कुर्सी विवाद पर चर्चा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी बीबी नवजोत कौर द्वारा पंजाब कांग्रेस के 4 बड़े नेताओं पर लगाए आरोपों के बाद पूरी कांग्रेस में हलचल मची हुई है, जिससे निकलने के लिए अब कांग्रेस हाई कमान ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में नवजोत कौर द्वारा दिए 500 करोड़ के बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक और भाजपा के मौजूदा हलका प्रभारी हरजिंदर सिंह ठेकेदार ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस पार्टी में सीएम फेस के लिए मांगे गए 500 करोड़ वाले बयान का समर्थन करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के अंदर पैसे लेकर टिकटें दी जाती हैं।
हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने 2007 तक अपना एमएलए का टर्म पूरा किया। उसके बाद 2008 के उपचुनाव के लिए वे चंडीगढ़ गए और उस समय के प्रभारी लाल सिंह से मिले। जहां उनसे टिकट देने के बदले 4 करोड़ मांगे गए लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया बल्कि अपने विधायक कार्यकाल के दौरान लोगों की सेवा की है।
वह ऐसे चार करोड़ नहीं दे सकते लेकिन टिकट मिलने पर जीत का दावा जरूर करते हैं। हरजिंदर ने कहा कि उस समय उन्होंने चंडीगढ़ में मांगे गए चार करोड़ का खुलासा पूरी प्रेस में किया था। इसके कारण उन्हें न तो उस समय टिकट मिला और कुछ समय बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि मैडम नवजोत कौर सिद्धू ने भी ऐसी ही हिम्मत दिखाई है और आखिरकार कांग्रेस द्वारा टिकट के लिए पैसे मांगने के रुझान का खुलासा कर दिया है।