फिरोज़पुरः पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरूहरसहाय इलाके से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां बीती रात को करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरूहरसहाय में वीरवार रात 11 बजे मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्रॉली मे जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक शैलर में मेहनत मज़दूरी करता था। वह रात के समय अपना काम खत्म करके रिश्तेदारों के पास जा रहा था, तब गांव सरुपे वाले में एक ट्रॉली ने मोटरसाइकल को टक्कर मारी, जिस कारण नोजवान की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। लेकिन सुबह 10 बजे तक पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। पीड़त परिवार ने दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।