फाजिल्का: जिले के सरकारी अस्पताल में गांव सैदोके हिठाड़ की कॉलेज छात्रा इलाज के लिए दाखिल हुई है। उसके पेट में दर्द होने के कारण परिजन उसे अस्पताल लाए, जहां जांच में पता चला कि वह 5 महीने से गर्भवती हो चुकी है। परिजनों की पुलिस से मांग है कि लड़की के साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।
पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि गर्भवती होने का पता चलने पर लड़की ने मामला बातया । उसने बताया कि जनवरी माह में शाम 4 बजे कॉलेज से वापस आते समय गांव जट्टवाली के नजदीक 2 व्यक्ति उसे उठाकर फाजिल्का के एक होटल में ले आए, जहां उन्होंने उसके साथ गलत काम किया गया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे मार देंगे।
परिजनों के अनुसार, इकसे बाद भी वे रास्ते में कई बार उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की भी धमकी देते थे। इसी डर से उसने पहले परिजनों को यह बात बताई। अब प्रेग्नेंट होने पर परिजनों के के सामने बात आई। जब वह अपनी मां को लेकर उनके घर गई तो आरोपियों ने उनको धमकी दी कि जो करना है कर लो। मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है।