चंडीगढ़ः सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आज से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कब्जाधारियों को 31 मई तक का दिया गया अल्टीमेटम समाप्त हो गया है। इसलिए पंजाब सरकार आज से पंचायती, शामलात और अन्य सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी। पंजाब सरकार ने 10 जून तक कुल 6 हजार एकड़ सरकारी जमीन से कब्जा खाली कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जबकि इससे पहले CM भगवंत मान ने ऑन कैमरा आते हुए पंजाब के रसूखदार लोगों से 31 मई तक स्वयं सरकारी जमीन से कब्जे छोड़ने की अपील की थी।
उन्होंने इसके बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक मुहिम शुरू कर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। 10 जून तक कब्जे छुड़वाने का टारगेट कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया था कि कुल 6 हजार एकड़ सरकारी जमीन से कब्जा खाली कराने को वारंट जारी किए गए हैं। इस कार्रवाई में किसी प्रकार की कोई कानूनी अड़चन नहीं होने की बात कही। इसके अलावा भी करीब 20-25 हजार एकड़ सरकारी जमीन है। लेकिन इसके संबंध में विभिन्न अदालतों और विभाग की कोर्ट में केस विचाराधीन है।