चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गुरदासपुर आएंगे। वह आज दीनानगर में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह आरओबी अमृतसर पठानकोट रेलवे लाइन पर बनाया गया है। इसे बनाने में 51.74 करोड़ रुपए की लागत आई है। वहीं, यह रेलवे ब्रिज दीनानगर शहर को सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों से जोड़ेगा। सीएम का 12 बजे वहां पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चर्चा है कि जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद सीएम भगवंत मान का फोकस अब चार अन्य सीटों पर होने वाले उपचुनाव जीतने पर हैं। ऐसे में वह उन सीटों का दौरा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका इस क्षेत्र का पहला दौरा है। उनका कहना है कि वह अभी लोकसभा चुनाव की लंबी आचार संहिता से बाहर आए हैं। ऐसे में उनका फोकस विकास कार्यों पर है।
राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, बरनाला और चब्बेवाल शामिल हैं। क्योंकि इन सभी सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं। ऐसे में ये सीटें खाली हो गई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने तो चुनाव की तैयारी भी कर ली है। इन सीटों पर प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं।