अमृतसरः मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर पहुंच रहे है। वह गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली हॉल में होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक (PSCARD) द्वारा माफ किए कर्ज के लाभार्थियों को कर्जमाफी के सर्टिफिकेट वितरित करेंगे।
दलित परिवारों के 68 करोड़ रुपए का कर्ज माफ होगा, यह पंजाब सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले से 4727 परिवारों को सीधी राहत मिलेगी। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की किसान कल्याण नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कर्ज माफी की गई है। इस पहल से राज्य के हजारों किसान परिवारों को राहत मिली है।