फाजिल्का: जिले के गांव चक पक्खी में ट्रेन इंजन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है। हरप्रीत सिंह निवासी चिमनेवाला ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब एक लड़का रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के नीचे रेलवे लाइन की साइड जा रहा था कि बठिंडा की ओर से आ रहे एक इंजन की चपेट में आ गया। वहीं रेलवे GRP के एएसआई भजन लाल ने बताया कि लड़के की मौत हो गई है। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव कब्जे में लिया।
लड़के की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। मृतक का नाम आशू कंबोज था, जिसकी उम्र करीब 17 साल थी। वह 12वीं का छात्र था। मृतक के कान में हेडफोन लगे थे और शायद वह स्कूल या कोचिंग जाने के लिए निकला था। ट्रेन इंजन की आवाज सुनाई नहीं देने के कारण हादसा होने का शक है। मृतक के परिजनों ने मौके पर आकर शव की शिनाख्त की। मामले में परिजनों के बयान दर्ज करके धारा 174 के तहत इत्तेफाकिया हादसे की कार्रवाई की गई है।