लुधियानाः जुगियाना गांव में लक्ष्मी पूजा के विसर्जन के दौरान झड़प होने का मामला सामने आया है। इस दौरान 8 से 10 लोगों द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला किया गया। हमले में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना में घायल हुए लोगों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस दौरान नशे में धुत्त व्यक्ति ने रोते हुए बताया कि वह मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहा था। इस दौरान 8 से 10 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। वहीं अन्य युवक ने बताया कि डीजे बजाने को लोग मना करने लगे। इस दौरान उन्होंने कहाकि उन्होंने मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बंद करने के लिए कह भी दिया, लेकिन फिर उक्त हमलावारों ने उनके साथ मारपीट की।
पीड़ित का आरोप है कि उनके जेब में 25 हजार रुपए थे जो निकाल लिए गए। वहीं जसविंदर ने बताया कि उसके घर में सभी युवक रहते है और वह लक्ष्मी विसर्जन के लिए उन्होंने डीजे लगाया हुआ था। उन्होंने कहाकि उसने उक्त व्यक्तियों से मामले का पूछा कि क्या बात लेकिन उन्होंने बिना किसी बात को उन पर हमला कर दिया। जसविंदर ने कहा कि उक्त हमलावार भी उन्हीं के गांव के है। उक्त हमलावारों ने डंडों से उन पर हमला कर दिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता हैकि हमलावारों द्वारा बेहरमी से मारपीट की गई। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।