फिरोज़परः फिरोजपुर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब फिरोजपुर के सीआईए स्टाफ पुलिस की तरफ से गांधी गार्डन के पास एक नाका लगाया तो जब एक गाड़ी को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें 100 ग्राम हेरोइन धर्मपाल सिंह उर्फ धर्मा और रोहित से बारामद की गई और वहीं बता दे की गिरफ्तार किए गए धर्मपाल सिंह उर्फ धर्मा पर थाना दयालपुरा जिला बठिंडा में चोरी हुए 13 वेपन 368 रौंद के मामला दर्ज था और दर्ज मामले में भी धर्मपाल सिंह उर्फ धर्मा फरार चल रहा था ।
वही यह एसपीडी रणधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 दिन का रिमांड लेकर आगे और पूछताछ की जा रही है नाकाबंदी के दौरान इन्हे गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनके ऊपर पहले भी मुकदमा दर्ज है और आगे की जांच की जा रही है।