मोगाः जिले की बाघापुराना पुलिस सीआईए स्टाफ ने नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत भारी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाके बंदी के दौरान अवैध 1560 बोतल चंडीगढ़ मार्का बरामद की। सीआईए स्टाफ इंचार्ज दलजीत सिंह ने बताया कि डेरा राधा स्वामी के पास हमारी टीम ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान सामने से आ रहे कैंटर को रोककर जब उसकी तालाशी ली तो उसमे 1560 बोतल चंडीगढ़ मार्का बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला कि उक्त शराब मोगा में सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने शराब सहित 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिन्हे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जाएगी। ताकि पता चल सके कि वह शराब कहां से लेकर आए है ओर आगे शराब कहां पर बेचते है।