फिरोजपुरः पंजाब में चाईना डोर का कहर अब भी जारी है। वहीं बसंत बीत जाने के बाद भी चाईना डोर से घायल होने के मामले थमने का नाम नहीं है। अब स्कूल से घर जा रहे बाइक सवार युवक चाईना की चपेट में आ गया है। इस हादसे में युवक का चाईना डोर गला कट गया। घायल स्कूली छात्र को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया कराया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे के गले पर लगे 25 के करीब टांके लगे है। युवक की पहचान लवीश मनचंदा के रूप में हुई है। दरअसल, लवीश अपने स्कूल से पढ़कर बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में चाईना डोर लटक रही थी।
जो उसके गले पर फिर गई और लवीश बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक ही एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है और काफी बड़ा जख्म होने के कारण बच्चे की जान बाल बाल बची। वहीं घायल लवीश के चाचा ने बताया कि हमारा बेटा हर रोज की तरह स्कूल से पढ़कर घर वापस आ रहा था और चाईना डोर के कारण उसका गले पर जानलेवा कट पड़ गया। जिसके ईलाज दौरान 25 के करीब टांके लगे है। पारवरिक सदस्यों ने अपील कि है कि इस चाईना डोर का बिल्कुल इस्तेमाल ना करें और जीव-जंतुओं के साथ आम लोगों की जान को बचाएं। वहीं घायल बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर कमल बागी ने बताया कि चाईना डोर के कारण बच्चे का गला कट गया। समय रहते इस बच्चे का इलाज कर बच्चे की जान को बचाया गया है।