अमृतसर: जिले के बाबा बकाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हादसा होने का मामला सामने आया है। बाबा बकाला में स्थित श्री गुरु तेग बहादुर जी हॉकी स्टेडियम में वीरवार की सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था। जिसमें एसडीएम बाबा बकाला रविंदर सिंह अरोड़ा मुख्य मेहमान थे। प्लैग होस्टिंग सेरेमनी के बाद एनसीसी परेड की जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान तीन बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। जिसमें दो एनसीसी की लड़कियां और एक लड़का शामिल था। बताया जा रहा है कि बच्चे गर्मी और उमस की वजह से बेहोश हो गए। दरअसल
जिसके बाद बच्चों को एक तरफ ले जाया गया, जहां उन्हें पानी और ग्लूकोज़ दिया गया जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हो हुआ। गर्मी और उमस के कारण बच्चे बेहोश हुए थे, हालांकि ग्राउंड में पानी की पूरी व्यवस्था थी लेकिन समारोह के दौरान परफार्मेंस देते हुए पानी नहीं पिया जा सकता था जिसके कारण बच्चे बेहोश हो गए।
