चंडीगढ़ः गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर 8 अप्रैल को पंजाब सरकार ने पहली बार सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव करने का फैसला किया था। इस दौरान सीएम मान ने 2 मई से राज्य के सारे सरकारी दफ्तर सुबह साढे़ 7 बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने का ऐलान किया था। सीएम मान ने पत्र जारी कर कहा था कि यह फैसला 15 जुलाई तक लागू रहेगा। ऐसे में जारी आदेशों के मुताबिक 2 दिन रह गए है।
जिसके बाद पंजाब के सरकारी दफ्तरों का समय फिर से बदला जा सकता है। बताया जा रहा है कि अब सोमवार से सुबह 9 से शाम 5 बजे तक समय हो सकता है। फिलहाल अभी तक सरकार के द्वारा औपचारिक आदेश जारी नहीं हुए है। बता दें कि उक्त फैसला मुख्यमंत्री ने र्मियों में बिजली की किल्लत से बचने के लिए लिया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह फैसला विदेशों की तर्ज पर लिया गया है। वहीं भारत में यह अपनी तरह का पहला प्रयास था।