फ़िरोज़पुरः केंद्री जेल लगातार सुर्खियो में नजर आ रही है। वहीं जेल में बंद क़ैदी और हवालाती जेल के अंदर से बैठकर सोशल मीडिया पर लाइव होकर बात कर रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जहां कैदी का दोस्तों के साथ लाइव होकर बातचीत करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन हरकत में आ गया। इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने सभी बैरको की तलाशी ली और दो टच स्क्रीन मोबाइल फ़ोन बरामद किए। वहीं तलाशी अभियान के दौरान 23 ग्राम नशीला पदार्थ बारामद हुआ। इस दौरान थाना सिटी फ़िरोज़पुर में दो मामले दर्ज किए।
मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन के द्वारा पत्र बारामद हुआ था। जिसके बाद जेल प्रशासन ने बैरको की तलाशी ली। तालाशी दौरान 2 टच स्क्रीन मोबाइल फ़ोन बरामद किए। जिसमें एक अमन के खिलाफ और नामालुम व्यक्तियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं तलाशी अभियान द्वारा 23 ग्राम नशीला पदार्थ बारामद हुआ।