लुधियानाः जिले में एक बार फिर से सेंट्रल जेल सुर्खियों में आ गई है। वहीं जेल के बाहर परिजनों ने धरना लगाकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने जेल में नशा और फोन के इस्तेमाल के आरोप लगाए है। वहीं परिवार मेंबरों का कहना हैकि उनका सदस्य पिछले 9 महीने से पीओ के मामले में जेल में बंद है, लेकिन उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसे आज जमानत मिल गई। परिजनों ने कहाकि उसके जरिये एक मैसेज मिला कि अजय मोरिया जो जेल में हैं, उनकी हालत बेहद गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिसके बाद परिवार और दोस्तों ने मिलकर जेल प्रशासन से बात की और कहा कि उन्हें बताया जाए कि जेल में बंद उनके व्यक्ति की हालत कैसी है। आरोप है कि जेल प्रशासन की ओर से कोई पर्याप्त जवाब नहीं दिया गया, जिस पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि जेल में नशीले पदार्थ बेचे जाते हैं और जेल में धक्केशाही हो रही है।
परिजनों ने पीड़िता से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई पुख्ता जवाब नहीं मिला।जिसके विरोध में परिजन काफी देर तक जेल के बाहर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि कभी कहा जा रहा है कि सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, कभी कहा जा रहा है कि वह सो गया। परिजनों ने कहाकि उन्हें संदेह है कि उनके सदस्य को कुछ हो गया है। इस पूरे घटनाक्रम में सेंट्रल जेल के किसी भी अधिकारी ने कोई जानकारी नहीं दी है।