समरालाः पंजाब में सीबीआई ने कई जिलों में रेड की है। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने भारतीय किसान यूनियन के प्रधान अजमेर सिंह लखोवाल के स्थानक पैट्रोल पंप, उनके जद्दी गांव लखोवाल स्थित घर और मोहाली में उनके बेटे के घर पर छापेमारी की है। एजेंसी के 6-7 लोगों की टीम उनके स्थानीय पेट्रोल पंप पर पहुंची और कार्यालय में पड़े दस्तावेजों की जांच की। इसके साथ ही सीबीआई की टीम उनके जद्दी गांव लखोवाल पहुंची और इनमें से कुछ अधिकारी उनके बेटे और संगठन के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल की मोहाली स्थित रिहाइश पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि रेड दौरान हरिंदर सिंह लखोवाल खुद मौके पर मौजूद नहीं थे। सीबीआई की टीम ने मौके पर घर में मौजूद महिलाओं के फोन कब्जे में ले लिए और कागजात की छानबीन शुरू कर दी। सीबीआई यह टीम कुछ देर पेट्रोल पंप पर रही, लेकिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक उनके घर छापेमारी करने में लगी रही। हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि उनका किसान संगठन बंदी सिंह की रिहाई के लिए चंडीगढ़ में चल रहे मार्च का पूरा समर्थन कर रहा है और एक बड़े समूह के साथ मार्च में भाग लेने से नाराज होकर केंद्र सरकार ने उनके घरों और कारोबार पर आज सीबीआई बड़ी छापेमारी करवाई है।