बठिंडा – पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लुटेरों द्वारा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी तरजिंदर सिंह से लूट की वारदात हुई है। तरजिंदर सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर बिक्री के करीब पांच लाख रुपए थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी डी राजेश शर्मा और सीआईए स्टाफ की टीम सहित मौके पर पहुंचे। डीएसपीडी ने बताया कि तरजिंदर एक पेट्रोल से दूसरे पेट्रोल पंप पर कैश जमा कराने जा रहा था। इस दौरान उससे लूट की वारदात हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 5 लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि तीन लुटेरे एक तरफ और दो लुटेरे दूसरी तरफ खड़े थे। लुटेरों ने तेजधार हथियार से हमला कर पांच लाख नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। डीएसपी डी ने कहा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।