श्री आनंदपुर साहिब/संदीप शर्मा : कीरतपुर साहिब की भाखड़ा नहर में नई थार गाड़ी गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक थार गाड़ी कुछ दूर तक पानी पर तैरती रही। लेकिन जैसे ही गाड़ी में पानी भरा तो वह डूब गई। मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर भी पानी में डूब गया है। राहगीरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन काली थार नहर में समा गई। पुलिस ने
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस टीम व गोताखोरों की टीम द्वारा ड्राइवर की सर्च शुरू कर दी गई। बताया जा रहा हैकि गोताखोरों की टीम ने बताया कि नहर में सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर और गाड़ी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि थार में उसके अलावा कितने लोग सवार थे।