अमृतसरः नींद की झपकी आने से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार चकनाचूर हो गई, जबकि कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक मां चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेककर वापस अमृतसर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान राम वढेरा, सौरव मेहरा निवासी वृंदावन गार्डन और मनीष लोहिया निवासी आकाश एवेन्यू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक तीनों (पीबी 02-ईएच 6368) से हिमाचल प्रदेश स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेककर वापस घर लौट रहे थे। गांव टांगरा के पास मुच्छल वाले मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
Punjab: Car collides with divider, 3 friends die, watch video#Punjab #Uncontrolled #car #collides #divider #debris #explodes #3friendsdie #encounternews #encounterindia pic.twitter.com/i0Dr7bhzbz
— Encounter News (@Encounter_India) July 29, 2024
थाना खिलचियां के प्रभारी बिक्रमजीत सिंह के अनुसार हादसे में कार सवार राम की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल मनीष लोहिया ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल सौरव मेहरा की शाम 4 बजे अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों की उम्र 30 से 32 साल के बीच थी और तीनों शादीशुदा थे। पुलिस और सड़क सुरक्षा बल ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।