फाजिल्का : जिले में स्थित भंगाला गांव में उस समय माहौल गम में बदल गया, जब गांव भंगाला में पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 4 से पंच प्रत्याशी की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरबंस सिंह बंसी के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार हरबंस सिंह बंसी का आज सुबह 4 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
मृतक पिछले माह बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हुआ था। जिस वार्ड से हरबंस सिंह बंसी चुनाव लड़ रहे थे, वहां पर चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। गांव के रहने वाले पलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक हरबंस हमारे गांव के वार्ड नंबर चार से पंच के उम्मीदवार थे और बहुत ही नेक और अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे। पलविंदर सिंह ने कहा कि मृतक जिस वार्ड से पंची का उम्मीदवार था, वह एक मजबूत उम्मीदवार था। उन्होंने कहा कि हरबंस सिंह बंसी की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है।
