अमृतसर : पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला सहकारी शुगर मिल का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गन्ने के सीजन में चल रही खरीद प्रक्रिया और किसानों की समस्याओं का गहराई से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मिल के अंदर का निरीक्षण किया और मिल के अंदर गन्ना लेकर आए किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
मीडिया से बात करते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि इस मिल के विस्तार का प्रस्ताव भगवंत मान जी के समक्ष रखा गया है और जल्द ही बटाला गुरदासपुर मिल की तरह इसका भी विस्तार किया जाएगा और यहां पर नई मशीनरी लगाई जाएगी ताकि किसानों को अगले 40-50 साल तक किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने जानकारी दी कि इससे पहले बटाला और गुरदासपुर की शुगर मिलों की भी क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। इस दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से चर्चा की जा चुकी है और इस परियोजना को जल्द पूरा किया जाएगा। किसानों के साथ हुई बैठक में धालीवाल ने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रही है।
उन्होंने बताया कि शुगर मिल में गन्ने की पिराई सुचारू रूप से चल रही है और किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी समय पर किया जा रहा है। धालीवाल ने यह भी कहा कि पंजाब की शुगर मिलों द्वारा बनाई जा रही चीनी की गुणवत्ता पूरे राज्य में सबसे बेहतर है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सरकार पर भरोसा बनाए रखें और सहकारी भावना से खेती को बढ़ावा दें।