बठिंडाः जिले में सरहिंद नहर पुल को पार करते समय नहर में सवारियों से भरी बस गिर गई। इस घटना में आधा दर्जन सवारियां घायल हुई हैं। जिन्हें समाजसेवी संस्था व ग्रामीणों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन खुद भी बठिंडा से वाया गोबिंदपुरा नथाना के लिए मिनी बसें चलाती है।
आज वह उक्त बठिंडा से नथाना के लिए रवाना हुई। उक्त बस जब बीबी वाला गांव के सरहिंद नहर पुल को पार कर रही थी तभी अचानक बस सरहिंद नहर में जा गिरी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना यूथ वेलफेयर सोसायटी को दी। गांव बीबी वाला व यूथ वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच में जुट गए है।