अमृतसरः पंजाब में कानून व्यवस्था एक बार फिर चरमराती नजर आ रही है। लोगों के मन में कानून का डर तक नहीं दिख रहा है। ताजा मामला अमृतसर के घरिंडा ग्रामीण थाने के गांव नाथूपुर का है। जहां पर पंचायत की जमीन को लेकर विवाद हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि गोलियों तक चल पड़ी। जानकारी के मुताबिक यह विवाद पंचायत की जमीन में रुड़ी (गोबर) फेंकने को लेकर हुआ। जिसके बाद करीब चार से पांच गोलियां चलाई गईं। जिसमें दो गोलियां एक युवक को लगीं। जिसके बाद घायल युवक को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, घरिंडा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ घायल युवक के परिजनों ने घरिंडा थाने का घेरावकर रोष प्रदर्शन किया। परिजनों ने बताया कि यह पूरा विवाद गांव की पंचायती जमीन में रूड़ी (गोबर) फेंकने को लेकर हुआ है।
वहीं आरोपियों का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यहां तक कि आरोपियों की मारपीट और फायरिंग का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया है। जब झगड़ा हुआ तो गोली चलाने वाले युवक के पिता भी मौजूद थे, लेकिन पुलिस ने उनके पिता के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया। वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी सुमनदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई करेंगे।