बठिंडा : संगत मंडी के इलाके में फायरिंग चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने घर मे घुस कर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
म्रृतक की सास ने बताया कि वः दोपहर मे घर पर ही थी। इतने में दरवाजा जोर से तोड़ने की आवाजे आई।