लुधियानाः खन्ना में समराला रोड़ पर स्थित AS College के बाहर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के स्टूडेंट्स में झगड़ा होने की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा हैकि दो पक्षों में विवाद होने के दौरान गोलियां चली है।
वहीं इस घटना में कॉलेज का चपड़ासी घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोलियां चलने की सूचना के दौरान स्टूडेंट्स में भगदड़ मच गई। सूत्रों के अनुसार घटना के दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल के कमरे की ओर भागकर जान बचाई।
वहीं कॉलेज के सुरक्षा कर्मचारी सतनाम सिंह ने बताया कि कॉलेज के बाहर कुछ बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। जब फायरिंग की आवाज आई तो वह बाहर देखने गए, इतने में एक बच्चा भाग कर कॉलेज के अंदर चला गया। बाद में किसी ने उस पर गोली चला दी, जो कॉलेज के कर्मचारी हुसन लाल की टांग में लगी। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।