होशियारपुरः पंजाब में गन कल्चर पर पूर्ण प्रतिबंध है। वहीं प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद लोग नियमों को ताक पर रख कर वाहवाही लूटने के लिए हथियारों से साथ फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। इतना ही नहीं रील्स बनाने के चक्कर में युवा हथियारों के साथ फोटो व वीडियो शेयर करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन भी लेती है। पंजाब में जश्न के खास मौकों पर भी लोग हर्ष फायरिंग करते हैं। ऐसा ही एक मामला गढ़शंकर से सामने आया है।
फौजी की रिटायरमेंट पार्टी के जश्न में चली गोलियां https://t.co/NZFtJacnJq#Baaghi4 #SportsBill2025 #JanhviKapoor pic.twitter.com/RNlZR8G2eH
— Encounter India (@Encounter_India) August 12, 2025
गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के एक गांव में सेना के जवान की रिटायरमेंट पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। घर की छत पर खड़े युवकों ने धांय धांय गोलियां चलाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक और एक अन्य व्यक्ति बारी-बारी से बंदूकों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं घर में चल रही पार्टी का डीजे म्यूजिक भी बज रहा है। गौरतलब है कि उक्त गांव का फौजी जवान 10 दिन पहले रिटायर हुआ था।
रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में परिवार ने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें रिटायर्ड फौजी और परिवार के अन्य सदस्य छत पर चढ़कर फायरिंग कर रहे थे, जिसका वीडियो उनके ही किसी सदस्य ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि इस घटना से स्थानीय पुलिस अभी तक बेखबर है और घटना को लेकर पुलिस कर्मी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। इस संबंध में जब डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।