अमृतसर। बाबा बकाला में गोलियां चलने की घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलियां। इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घटना में 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाबा बकाला में निहंग संगठनों द्वारा सजाए जा रहे मोहल्ले के दौरान विवाद हुआ है। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि इस विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया।
गोली लगने से तरना दल के बाबा जोगिंदर सिंह धीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान कुछ निहंगों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई।
एसएसपी ग्रामीण चरणजीत सिंह सोहल ने घटना बारे जानकारी देते हुए बतााया कि मोहल्ले की सजावट के दौरान गलती से गोली चली, जिसमें एक निहंग सिंह की मौत हो गई। कार्यक्रम पहले की तरह चल रहा है, उन्होंने कहा कि माहौल पूरी तरह से शांत है। मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
बता दें कि कल बाबा बकाला साहिब की धरती पर राखड़ पुन्निया मेला बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था और यहां राजनीतिक सम्मेलन भी हुए थे। जिसके बाद आज अचानक बाबा बकाला साहिब की शूटिंग के साथ ही बाबा बकाला में हंगामा देखने को मिला। दो निहंग सिंह संगठनों के नेताओं ने एक दूसरे पर गोली भी चलाईं चला दी। जिससे यह घटना हुई है।