मोहालीः पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। है। हाल ही में पुलिस ने बठिंडा के रेस्टोरेंट मालिक की गोलियां मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को जीरकपुर से काबू किया था। वहीं एक बार फिर से जीरकपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बड़ी सफलता हासिल की है। एजीटीएफ की टीम और लॉरेंस के गुर्गों में देर शाम गोलियां चली। इस दौरान VIP रोड स्थित माया गार्डन सिटी वन के पास एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी। जिसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान मनजीत सिंह उर्फ गुरी के रूप में हुई है। वह खेड़ी खुर्द निवासी बताया जा रहा है। वहीं दूसरा गैंगस्टर फरार होने में कामयाब हुआ है।
टीम ने इनके कब्जे से 2 हथियार बरामद किए हैं। इसमें एक .32 और दूसरा .30 बोर के हथियार शामिल हैं। दोनों गैंगस्टर यहां पर किसी की हत्या करने आए थे, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। सूचना मिलने के बाद इन्हें यहां से दबोच लिया है। यह एनकाउंटर जीरकपुर के DSP और AGTF के सदस्य विक्रम बराड़ की तरफ से किया गया है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी जीरकपुर इलाके में किसी व्यापारी का मर्डर करने आए थे। इसके लिए उन्हें विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ की तरफ से टारगेट दिया गया था। उन्हें दिवाली से पहले इस वारदात को अंजाम देना था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किस घटना को अंजाम देना था।
वही, पुलिस टीम दूसरे आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह ने बताया कि मनजीत सिंह को पहले भी पुलिस ने उसे सेक्टर-80 स्थित ब्रू ब्रोज क्लब के बाहर फायरिंग करने के मामले में पकड़ा था। उसने जमानत पर आने के बाद से फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं। उसके खिलाफ पहले से रंगदारी के कई मामले चल रहे हैं। वह अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। अभी उसके पुराने मामलों की जांच की जा रही है।