गुरदासपुर: डेरा बाबा नानक के पास पुलिस गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोई बड़ी वारदात होने वाली है। इसके तहत उनकी टीम ने डेरा बाबा नानक मैं नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान स्विफ्ट गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन कर सारे युग को नहीं गाड़ी तेज रफ्तार से भगा ली।
इस दौरान कालांवाली चौक पर एक पुली के साथ गैंगस्टरों की गाड़ी टकरा गई। जिस दौरान गाड़ी में से पांच लोग उतरे। जिसमें गैंगस्टरों ने पहले पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस फोर्स ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक युवक घायल हो गया, जबकि कुल 5 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें घायल एक युवक को डेरा बाबा नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी अश्वनी गोटियल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले में और भी खुलासे होंगे।
