मोहालीः पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर क्राइम के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं जीरकपुर से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के साथ लगते बलटाणा में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 1 गैंगस्टर और डीएसपी को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

बताया जा रहा है कि बलटाना स्थित एक नामी होटल में 3 गैंगस्टर छीपे हुए थे, जहां शक के चलते पुलिस ने छापा मारा तो गैंगस्टरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 2 गैंगस्टरों के पैर में गोली लगी है। जिस दौरान 1 गैंगस्टर और डीएसपी चपेट में आ गए। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर होटल को सील कर दिया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी शनिवार को बठिंडा में रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। जहां गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। मर्डर करने के बाद ये वहां से फरार होकर जीरकपुर के बलटाना स्थित होटल ग्रैंड विस्टा में आकर छिप गए थे। तीनों बदमाश गैगस्टर अर्श डल्ला ग्रुप से संबंध रखते हैं।