शिक्षा के लिए बजट में 17,975 करोड़ रुपए रखे
50 रुपए में मिलेंगी सरकारी सेवाएं
चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी का चौथा बजट पेश किया जा रहा है। वित्तमंत्री हरपाल चीमा बजट को लेकर बहुत सारी घोषणाएं कर रहे हैं। वित्त मंत्री बजट में उद्योग को 250 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन से वित्तीय सहायता दी गई है। अमृतसर में यूनिटी मॉल और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए 120 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए गए। लुधियाना में ऑटो पार्ट्स एवं हैंड टूल्स टेक्नोलॉजी के लिए 10 करोड़ रुपये का अपग्रेड। औद्योगिक क्षेत्र का बजट 3,426 करोड़ रुपये आवंटित।
कृषि के लिए सरकार ने बजट में पांच फीसदी का इजाफा किया। बजट में कृषि के लिए 14,524 करोड़ रखे गए हैं। किसानों को बिजली सब्सिडी के लिए 9992 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार ने पांच सौ करोड़ रुपये का प्रावधान रखा। अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, पटियाला और मोहाली में प्रौद्योगिकी विस्तार केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
पंजाब सरकार ने शिक्षा के लिए बजट में 17,975 करोड़ रुपये रखे। यह कुल बजट का 12 प्रतिशत है। महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर के लिए 450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। एससी लोगों द्वारा 31 मार्च 2020 तक कारपोरेशन से लिए सभी कर्ज माफ कर दिए हैं। वित्त मंत्री चीमा ने कहा- सरकारी सेवाएं ₹50 में मिलेंगी। अभी 406 डोर स्टैप डिलीवरी की फीस 120 रुपए है। लोगों को सिर्फ 50 रुपए देने होंगे। बाकी 70 रुपए पंजाब सरकार देगी।