अमृतसरः सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त के दौरान पाकिस्तानी हथियार बरामद किए हैं। अनुमान है कि ये हथियार पाकिस्तानी तस्कर तस्करी के दौरान छोड़ गए होंगे। बीएसएफ ने हथियारों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान गश्त पर थे। इस दौरान अमृतसर के सीमावर्ती गांव सिंघोके के पास कंटीली तार के पार अंतरराष्ट्रीय सीमा तक तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान सीमा सुरक्षा बाड़बंदी से आगे के इलाके में एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जिसके बाद तुरंत इलाके की घेराबंदी की गई। सीमा से बीएसएफ ने एक 12 बोर की बंदूक, 02 जिंदा कारतूस और 01 चाइना मेड चाकू बरामद किया है। बरामद कारतूसों पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ है।