अमृतसर : भूतनपुरा इलाके में देर रात ईंट-पत्थर चलने के मामला सामने आया है। इस दौरान परिवार ने भूतनपुरा इलाके से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित परिवार ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है। परिवार ने बताया कि लाइट जाने के बाद हम लोग घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे, तभी कुछ युवक शराब पीकर आए और गाली-गलौच करने लगे।
जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि छत पर जाकर ईंटों से हमला किया। पीड़ित परिवार ने बताया कि 10 से 12 युवकों ने रात 12 बजे से लेकर सुबह 3:00 बजे तक लगातार ईंट-पत्थर फेंके। जिससे परिवार के सदस्यों को चोटें भी आईं। परिवार का कहना है कि हमने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही है।
चौकी प्रभारी राजिंदर कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है। घायलों इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उन दोनों पक्षों को बुलाकर आमने सामने बात की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पक्ष फरार है।