बठिंडा : पंजाब की ज्यादातर आबादी नशे की चपेट में है। नशा इतना बढ़ गया है कि लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी इसकी चपेट में आ गई हैं। कई मेडिकल स्टोर से भी नशा असानी से मिल जाता है। तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है। जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है।


वायरल वीडियो में लड़का-लकड़ी नशे का इंजेक्शन लगते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह वीडियो बठिंडा के संतपुरा रोड पर रेल ट्रैक के पास की बताई जा रही है। इन दोनों को नशे का इंजेक्शन लगते हुए किसी ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी। इस वायरल वीडियो के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।