दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर किया तेजधार हथियारों से हमला
पठानकोट/अनमोलः पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे पर पड़ते लदपालवां टोल प्लाजा पर उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब टोल प्लाजा पर एक कार सवार और एक ट्रक ड्राइवर की टक्कर हो गई। इस दौरान दोनो पक्ष आपस में झगड़ करने लगे। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर बेसबॉल और तेज हथियार से हमला कर दिया गया। जिसको देखते हुए वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की। जबकि दूसरी ओर कार सवार व्यक्ति के परिवार ने भी दोनों को झगड़ा करने से रोका। झगड़ा छुड़ाए जाने के बाद दोनों का समझौता करवा कर टोल प्लाजा अधिकारियों की ओर से उन्हें भेज दिया गया।
वहीं इस बारे में जब कार सवार से बात की गई तो उसने कहा कि ट्रक ड्राइवर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी थी। जिसके बाद उसने जब इसे रोकने की कोशिश की तो इसने हथियार से हमला कर दिया। जबकि इस मामले को लेकर जब ट्रक ड्राइवर से बात की तो उसने कहा कि कार सवार ने उसके ट्रक का शीशा तोड़ा था। जिसके बाद ही उनकी आपस में झड़प हुई। उन्होंने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है।
दूसरी ओर टोल प्लाजा पर तैनात नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि लदपालवां टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर और कार सवार का आपसी झगड़ा हुआ था। जिन्हें छुड़ाकर समझा-बुझाकर भेज दिया गया है।