लुधियानाः सतलुज दरिया के बीते दिन 6 दोस्तों में से 4 के डूबने का मामला सामने आया था। वहीं गोताखोंरों की टीम द्वारा 19 घंटे बीत जाने के बाद से रेस्क्यू जारी है। आज सुबह 10.45 पर गोताखोरों की टीम को एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। वहीं 6 दोस्तों में बचाए गए दो दोस्त मीडिया के सामने आए है। जिसमें से दीपक ने बताया कि इस घटना के आधा किलोमीटर दूरी पर एक ओर बच्चे के डूबने का पता चला है, जिसका रेस्क्यू उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है। वहीं मौके पर दोस्तों के साथ नहाने आए चश्मदीद विवेक ने बताया कि वह दोस्तों के साथ यहां सतलुज दरिया के किनारे पर नहाने के लिए आया था। इस दौरान विवेक ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनके दोस्त कब पानी में डूब गए।
विवेक ने बताया कि पास में बैठे लोगों ने उन्हें बचा लिया, जब उन्हें होश आया तो पता चला कि अन्य दोस्त पानी में डूब गए। विवेक ने बताया कि वह 12वीं का छात्र है और पास में ही दोस्त का घर है, जिसके साथ वह नहाने के लिए आए थे। वहीं दूसरे चश्मदीद शाबाद ने बताया कि हम सभी दोस्त के घर आए थे, जिसके बाद वह नहाने के लिए यहां आ गए। इस दौरान पता ही नहीं चला कि कब पैर फिसलने से पानी में डूब गए। शाबाद ने बताया कि उन दोनों को वहां पर मौजूद लोगों ने बचा लिया और होश आने के बाद घटना के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि किसी को भी तैरना नहीं आता था। इससे पहले भी वह एक बार नहाने के लिए यहां आ चुके है।