लुधियानाः कासाबाद सतलुज दरिया में रविवार को 6 दोस्त नहाने के लिए आए थे, जिसमें 2 को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था, लेकिन पांच युवकों की तालाश जारी थी। घटना के अगले दिन एक युवक का शव गोताखोरों को बरामद हो गया था। इस दौरान एक अन्य घटना में युवक के डूबने की सूचना भी मिली थी। वहीं 4 युवकों के शव गोताखोरों को 2 दिन बाद बरामद हो गए हैं। हालांकि जिस अन्य युवक का शव भी गोताखारों को बरामद हुआ है जो करीब 10 दिन पहले दरिया में डूब गया था।
मृतक युवकों की पहचान एहसान, मिसबाहुल, शमीम और जहीर के रूप में हुई है। जबकि 10 दिन पहले डूबे युवक का नाम आर्यन है। 1 दिन पहले मिसबाहुल और एहसान का शव पुलिस को बरामद हो गया था। बीते दिन आर्यन का शव मिला और आज शमीम और और जाहिर की डैडी बॉडी दरिया से गोताखोरों ने निकाली। पिछले 3 दिन से पुलिस ने एन.डी.आर.एफ. व गोताखोर की टीमों को सतलुज दरिया में लापता हुए युवकों की तलाश के लिए लगाया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।