श्री मुक्तसर साहिब: गिदड़बाहा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गिदड़बाहा गुरुद्वारा साहिब के सरोवर से बच्चों के शव बरामद हुए है। मृतक बच्चों की पहचान 9 वर्षीय खुशप्रीत व 10 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर की जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चों के चाचा का कहना है कि उनका पिता अकेले ही उन्हें संभाल रहा हैं।
उन्होंने कहाकि पिता का तलाक हो चुका है और उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली है। चाचा ने बताया कि बच्चें कल मेला देखने गए थे। जब वह वापस नहीं आए तो शाम को उनके साथ गए बच्चों से पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि वह पार्क में ही बैठे हैं। इसके बाद परिवार वालों ने बच्चों की तलाश की पार्क में देखा गुरुद्वारा में देखा लेकिन वह नहीं मिले, तो वह दोबारा दूसरे बच्चों के घर गए, जहां उन्होंने फिर यही बताया कि वह पार्क में ही बैठे हैं। इसके बाद परेशान परिवार वालों ने पुलिस को उसकी शिकायत दी।
सारी रात परेशान परिवार वालों ने फिर गुरुद्वारा में जाकर बच्चों के बारे में जानना चाहे, तो वहां पर पता चला कि उनके बच्चें गत दिन यहं पर देखे गए थे। इसके बाद परिवार वालों ने देखा कि सरोवर में एक बच्चे का शव तैर रहा था और उनकी चप्पलें वहां पर थी। फिर जांच करने पर दूसरे बच्चे का शव भी मिला। परिवार वालों किसी वारदात की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बच्चें नहाने के लिए गए थे लेकिन शवों के कपड़े पहने हुए थे। यही नहीं उनके पेट भी फूले नहीं थे।
