चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जारी रिजल्ट में 91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। मोहाली से डा. अमरपाल सिंह चेयरमैन पीएसइबी ने प्रेस कॉन्फ्रैंस करके रिजल्ट घोषित किया है। बोर्ड की तरफ से बुधवार दोपहर 3बजे रिजल्ट जारी किया गया है। 12वीं कक्षा में टॉप -3 में तीनों बेटियां आई हैं। पंजाब के बरनाला की हरसिरत कौर टॉपर रही जिसने 500/500 नंबर हासिल किए हैं। टॉप-3 की पहली पोजिशन में बरनाला की हरसीरत कौर है।

हरसीरत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे पंजाब में पहला स्थान पाया है। दूसरे स्थान पर मनवीर कौर रही हैं। मनवीर ने 500 में से 498 नंबर लिए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर मानसा की अर्श है। अर्श ने भी 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। परिणाम बोर्ड के लिंक आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर मिलेगा। इसके साथ ही रिजल्ट का लिंक डिजिलॉकर पोर्टल एवं उसके एप पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

पीएसईबी की तरफ से ताजा अपडेट मिला है कि बोर्ड की तरफ से 14 मई को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। बुधवार को दोपहर बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दोपहर बाद बोर्ड के चेयरमैन की तरफ से मेरिट सूची जारी की जाएगी। विद्यार्थी एसएमएस के जरिये भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए PB12 Roll Number लिखकर 5676750 नंबर पर एसएमएस करना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की तरफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेजा जाएगा।