लुधियानाः टिब्बा रोड़ के अधीन आते जै शक्ति नगर में 2 पक्षों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। लोगों का आरोप है कि इलाके में एक सप्ताह में 4 से 5 बार ऐसी घटना हो चुकी है। वहीं लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष बाहर के थे और तेजधार हथियार से दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इलाका निवासियों ने कहा कि उक्त हमलावार 15 से 16 साल की उम्र के थे। इस हादसे के कारण इलाका निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है।
इस दौरान अन्य व्यक्ति ने कहा कि उनका इलाका गैंगवार बन गया है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में हमलावार इलाके के व्यक्ति को घायल कर स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके है। इस दौरान लोगों ने प्रशासन की कार्रगुजारी पर गंभीर सवाल खड़े किए है। लोगों ने कहा कि दोनों पक्ष कहां के है, किसी को कुछ नहीं पता है। उन्होंने कहा कि हादसे के दौरान गली के खेल रहे बच्चे डरकर घरों में घुस गए। वहीं घटना के दौरान एक सब्जी वाले ईंट लगी है। इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रशासन को सूचना दिए काफी समय हो गया है। घटना के 1 घंटा से अधिक का समय बीत जाने के बाद पुलिस पहुंची है। वहीं हमलावार मौके से फरार हो गए है।