पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित ये दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
मोहाली: पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों का नाम शामिल किया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेताओं सहित पंजाब से भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ व अन्य कई नेताओं को शामिल किया गया है। अतः इस तरह से राज्य में चुनावी प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं का हजूम देखने को मिल सकता है।
