चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है। जहां कांग्रेस और आप पंजाब की 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के दावे कर रही है। वहीं भाजपा भी चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसी के तहत भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लिस्ट जारी की है। इस दौरान भाजपा ने नए प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है। जहां पंजाब के विजय भाई रुपाणी को प्रभारी बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश का श्रीकांत शर्मा को बनाया गया है। साथ ही हरियाणा के विपलब कुमार देव को बनाया गया है। देखें लिस्ट

