उत्तर प्रदेशः राज्य के सीतापुर में एक भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गाड़ी के द्वारा कांवड़ियों को रौंदने का मामला सामने आया है। इस घटना में 1 लड़की की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद कांवड़ियों ने देर रात सड़क पर जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार यह कांवड़िये महमूदाबाद से भगौली बाराबंकी जलाभिषेक करने जा रहे थे। महमूदाबाद कोतवाली के जरायपुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने कांवड़ियों को रौंद दिया। जिसमें चार किशोर कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हैं असप्ताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक किशोरी नेहा को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को लेकर कांवड़ियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए वाहन की तलाश शुरू की और कांवड़िए सड़क पर बैठकर रोष प्रर्दशन करने लगे। कुछ देर बाद पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया। जिसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ और वह सड़क से हट गए। यह हंगामा करीब दो से तीन घंटे तक चलता रहा। वाहन भाजपा नेता संतोष सिंह का बताया जा रहा है।