लुधियानाः सलेम टावर थाने के अधीन आते चिट्टी कॉलोनी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते देर रात बाइक सवारों द्वारा घर पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी का देसी कट्टा घर के अंदर ही रह गया। बताया जा रहा है कि आरोप मौके से फरार होने के चलते हथियार वहीं छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपियों ने घटना के दौरान फायरिंग भी की। कहा जा रहा है कि देर रात से बदमाशों ने जोगिंदर सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया।
लेकिन लाइट न होने के कारण उन्होंने गेट नहीं खोला। जोगिंदर के मुताबक आरोपी घर के दरवाजे के ऊपर से उस पर हमला करना चाहता था लेकिन अचानक उसका देसी कट्टा घर के अंदर गिर गया। असला अंदर गिरने के चलते आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले आरोपियों ने उनके बेटे के साथ मारपीट कर उसकी कई टांगें तोड़ दी थीं। फिलहाल उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।