राजपुराः बनूड़-राजपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन आते गांव जंगपुरा के समीप भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गयी, जबकि मां व भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयी। दोनों घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर के समय हुआ। इस दौरान बाइक पर सवार गांव जंडोली (राजपुरा) के निवासी 41 वर्षीय हरनेक सिंह, उसकी मां माया कौर, 9 वर्षीय भतीजा फतेह सिंह, पुत्र दीदार सिंह व 38 वर्षीय भाभी कुलदीप सिंह पत्नी जसविंदर कौर बनूड़ के पास गांव से भोग में शामिल होकर अपने गांव जा रहे थे कि तभी अचानक सड़क किनारे खड़े घोड़ा ट्राले के साथ बाइक की टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार सारे ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चाचा और भतीजे को मृतक घोषित कर दिया, जबकि सास-बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जांच को लेकर अधिकारी जसविंदरपाल सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेराबसी के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
