DC दफ्तर पहुंचे परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार, दी सुसाइड की चेतावनी
लुधियानाः जिले में पटवारी की जमीन का इंतकाल चढ़ाने के लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस मामले को लेकर पीड़ित गगनदीप सिंह निवासी गांव गोंसगढ़ राहों रोड ने आज डीसी दफ्तर पहुंचकर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित ने इंसाफ ना मिलने पर परिवार सहित सुसाइड करने की चेतावनी दी है। पीड़ित का आरोप है कि उनकी जमीन का इंतकाल पटवारी सुखविंदर सिंह ने गलत चढ़ा दी। अब उनकी जमीन सरकारी हाईवे बनाने के लिए एक्वायर कर रही है। उस जमीन के करीब 26 लाख रुपए जमीन के पुराने मालिक को मिले है जबकि जमीन उनकी है। पीड़ित गगनदीप सिंह ने कहा कि 2018 में उसने 130 वर्ग गज की जमीन खीदी थी। यह जमीन अजमेर सिंह से खरीदी है। किश्तों पर जमीन खरीद कर 2020 में उसने पूरी पेमेंट क्लियर कर दी थी।
पीड़ित ने बताया कि 26 अक्तूबर 2023 में उसने जगह की रजिस्ट्री करवाई। उस समय के मौजूदा पटवारी सुखविंदर सिंह को इंतकाल चढ़ाने के लिए रजिस्ट्री की 10 बार फोटो कापी दी, लेकिन उसने उनका काम नहीं दर्ज किया। प्रशासन चाहे तो मांगट पटवारखाने के कैमरे भी चैक कर सकता है। पटवारी ने 12 जुलाई 2024 को गलत इंतकाल चढ़ाया। उसने इस संबंधी SDM से भी मुलाकात की। गगनदीप मुताबिक SDM कह रहे है कि ये जगह एक्वायर होनी है। इस कारण इसका मुआवजा दूसरी पार्टी को मिल चुका है । गगनदीप ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम है। कुछ दिन पहले भी उसने डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करनी थी लेकिन वह मीटिंग में व्यस्त थी जिस कारण 3 बार माल अधिक डीआरओ से मुलाकात की। उन्हें पत्र भी दिया लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ।
पीड़ित का कहना है कि आज डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को भी इंसाफ की गुहार लगाते हुए पत्र सौंप दिया है। पीड़ित ने कहा कि जगह बेचने वाले अजमेर सिंह ने उनसे भी रुपए ले लिए है और सरकारी जमान एक्वायर होने के कारण सरकार से भी रुपए ले रहा है। पटवारी की गलती के कारण आज परिवार दर-दर धक्के खा रहा है। 42 हजार रुपए देकर रजिस्ट्री करवाई है। डिप्टी कमिश्नर से मांग है कि समस्या का हल किया जाए। हाईवे से फिलहाल 26 लाख रुपए जमीन के बन रहे है। अगर प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो वह परिवार सहित डी.सी दफ्तर में ही सुसाइड कर लेंगे।