चंडीगढ़: पंजाब रोडवेज व पनबस मुलाजिमों की सांझी एक्शन कमेटी की मीटिंग ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ हुई। मीटिंग में एक्शन कमेटी में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट सचिव व विभाग के डायरैक्टर व उच्च अधिकारी भी शामिल थे। एक्शन कमेटी के कन्वीनर गुरजीत सिंह बराड़ द्वारा मुलाजिमों की मांगों जैसे बजट में फंड रखकर नई बसें रोडवेज में डालना, कांट्रैक्ट कर्मचारियों को रैगुलर करना, प्रोमोशनों व टाइम टेबलों में पारदर्शिता लाना आदि बारे मंत्री के पास बात रखी। उन्होंने कहा कि बसों की कमी के कारण विभाग के हजारों किलोमीटर मिस हो रहे हैं जिसका सीधा लाभ निजी ट्रांसपोर्ट को हो रहा है इसलिए जरूरी है कि रोडवेज में बसों का फ्लीट पूरा किया जाए।
इंटक नेता मंगत खान द्वारा डैथ केसों संबंधी अहम मांगों के संबंध में कहा गया कि सरकार डैथ केसों संबंधी आई रुकावट दूर करते हुए मृतक मुलाजिमों के वारिसों को नौकरी देने की कार्रवाई जल्द शुरू करे। मुलाजिमों की सभी समस्याएं सुनने के बाद मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि पनबस की कर्जा मुक्त हो चुकी 587 बसों को रोडवेज में मर्ज करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बहुत तेजी से डैथ केस क्लीयर कर रही है और प्रोमोशनों पर काम कर रही है। गुरजीत सिंह कन्वीनर ने कहा कि अगर सरकार व विभाग मुलाजिमों की इन हक्की मंगों की तरफ ध्यान नहीं देते तो जल्द मीटिंग कर कमेटी संघर्ष का ऐलान करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मीटिंग में किरनदीप ढिल्लों, रशपाल सिंह, सुखपाल सिंह, जत्थेबंदी के नेता जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
